चतुर चित्रकार माधुरी

  चतुर चित्रकार

1.) (I)चित्रकार कहाँ पर चित्र बना रहा था?
चित्रकार सुनसुन जगह पर चित्र बना रहा था।
(ii)चित्रकार के सामने कौन आ गया?
चित्रकार के सामने यम राजा का मित्र शेर आ गया।
() (i)झील के किनारे क्या था?
झील के किनारे एक नाव लगी हुई थी और एक बाँस रखा था।
(ii)चित्रकार ने नाव पकड़कर क्या किया?
चित्रकार ने नाव पकड़कर जी भरकर साँस ली और जल्दी-जल्दी नाव चलाकर बहुत दूर निकल गया।

  1. ()शेर को किसका मित्र कहा गाया है?
    यमा राजा
()उकरू-मुकरू होकर कौन बैठ गाय?
                 शेर
()शेर ने चित्रकार को क्या ले जाने को कहा?

                 कागज़

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.

एक बौना और लकड़हारा Presentation

https://gamma.app/docs/-iluftkbyngno605