DAV PUBLIC
SCHOOL,CSPUR,BHUBANESWER-21
CLASS –
IV HINDI WORKSHEET – 16 ऐसे भी बच्चे
NAME -
ROLL
DATE
–
1.विद्यार्थी अपने कंधों पर
क्या लटकाए जा रहे थे?
2.उनके चेहरों से क्या पता
चलता था?
3.सड़क पर गरीब बच्चे क्या कर
रहे थे?
4.उनके मुख और होंठ कैसे थे?
5.स्कूल जाते बच्चों को वे
कैसे देखते थे ?
6.हीरा स्कूल जाते हुए बच्चों
को देखकर क्या सोचता है?
7.मोती ने हीरा से कौन- से
सपने देखने की बात कही?
8.पन्ना ने हीरा और मोती से
क्या कहा?
9.पन्ना हमेशा किसकी बात करती
थी?
10.पन्ना के बापू की मृत्यु
कैसे हुई?
11.काल
का नाम लिखिए।
क)वे
महलों की बातें कर रहे हैं। ---------------- ख)बादल गरज रहे हैं। --------------
ग)बारिश
ज़रूर होगी। ---------------- घ)बच्चे
कॉलेज पहुँच गए थे। -------------
12.मुहावरों
के अर्थ लिखिए।
क)खटिया
पकड़ना -------------- ख)लाचार होना --------------
ग)दाँत
किटकिटाना -------------- घ)अँगूठा दिखाना --------------
13.विशेषण
शब्द लिखिए।
क) ---------
रोटी ख)
--------- बच्चे ग) --------बोरी घ) ----------थैलियाँ
xxxxxxxx
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.