रक्षाबंधन -अनुच्छेद

 रक्षाबंधन -अनुच्छेद 

रक्षाबंधन हिंदुओं का एक प्रसिद्ध त्योहार है। इसे राखी का त्योहार भी कहते हैं। यह सावन महीने की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह पूरे भारतवर्ष में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। रंग-बिरंगी राखियों से दुकानें सजी होती हैं। रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई को तिलक लगाकर उसकी कलाई पर राखी बाँधती है। भाई और बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं। भाई इस अवसर पर अपनी बहन को उपहार देता है और बहन की रक्षा करने का वचन देता है। यह त्योहार भाई बहन के प्रेम का प्रतीक है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.

एक बौना और लकड़हारा विडियो

https://youtu.be/eNX3riLNddA?si=2x5nvef8P59c5dT9