पत्र लेखन ANNUAL 2025 अभ्यास के लिए

तीन दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य

डीएवी पब्लिक स्कूल

चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर।

दिनांक  22 अक्टूबर 2025


विषय-तीन दिन के अवकाश के लिए पत्र


महोदय


कल विद्यालय से घर लौटते समय मुझे अचानक बुखार आ गया । डॉक्टर को दिखाने पर उन्होंने आराम करने को कहा है। इसलिए मैं दिनांक 22.10.25 से 24.10.25  विद्यालय नहीं आ सकूँगा।
धन्यवाद।


आपका आज्ञाकारी छात्र

कखग

कक्षा  चौथी 

  

 होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए।


बी-481,सेक्टर-6,
रोहिणी,दिल्ली।
दिनांक -----

प्रिय मित्र
हम लम्बे समय से नहीं मिले। अगर तुम 2 मार्च को होली खेलने के लिए मेरे घर आओगो तो मुझे बहुत प्रसन्नता होगी। पिताजी बाज़ार से बहुत सारे रंग,पिचकारी,गुलाल और मिठाइयाँ  लाए हैं। हम उस दिन शाम को पार्टी का आयोजन कर रहे हैं। मैंने अपने कुछ और मित्रों को भी बुलाया है। माताजी भी तुम्हें याद कर रही हैं और वह तुम्हें देखकर बहुत खुश होंगी। मैं उस दिन तुम्हारा इन्तज़ार करूँगा।

तुम्हारा मित्र
सरोज

  अपने प्रिय मौसम के बारे में बताते हुए नानी जी को पत्र लिखिए ।


VIM-481, शैलश्री विहार

चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर।

दिनांक- 22 फरवरी, 2025

पूजनीया नानी जी,

सादर प्रणाम।

हम सब यहाँ सकुशल हैं आशा करता हूँ कि आप लोग भी वहाँ सकुशल होंगे । आज मैं आपको अपने प्रिय मौसम के बारे में बताने जा रहा हूँ । मुझे बरसात का मौसम बहुत अच्छा लगता है ।बारिश आने पर मौसम बहुत सुहवना हो जाता है।बारिश होने पर मैं कागज़ की नाव बनाकर पानी में बहाता हूँ।कभी-कभी मैं  अपने दोस्तों के साथ बारिश में खेलता हूँ।मुझे गरम-गरम पकौड़े और जलेबी खाना अच्छा लगता है।आसमान में इंद्रधनुष मुझे अच्छा लगता है। नाना जी को मेरा प्रणाम कहना । दिवाली की छुट्टी में मैं आपसे मिलने ज़रूर जाऊँगा।

आपका प्यारा नाती/नतिनी

कखग

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.

एक बौना और लकड़हारा विडियो

https://youtu.be/eNX3riLNddA?si=2x5nvef8P59c5dT9