तीन दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र
होली के त्योहार पर मित्र को होली खेलने के लिए निमंत्रण देते हे पत्र लिखिए।
अपने प्रिय मौसम के बारे में बताते हुए नानी जी को पत्र लिखिए ।
VIM-481, शैलश्री विहार
चंद्रशेखरपुर, भुवनेश्वर।
दिनांक- 22 फरवरी, 2025
पूजनीया नानी जी,
सादर प्रणाम।
हम सब यहाँ सकुशल हैं आशा करता हूँ कि आप लोग भी वहाँ सकुशल होंगे । आज मैं आपको अपने प्रिय मौसम के बारे में बताने जा रहा हूँ । मुझे बरसात का मौसम बहुत अच्छा लगता है ।बारिश आने पर मौसम बहुत सुहवना हो जाता है।बारिश होने पर मैं कागज़ की नाव बनाकर पानी में बहाता हूँ।कभी-कभी मैं अपने दोस्तों के साथ बारिश में खेलता हूँ।मुझे गरम-गरम पकौड़े और जलेबी खाना अच्छा लगता है।आसमान में इंद्रधनुष मुझे अच्छा लगता है। नाना जी को मेरा प्रणाम कहना । दिवाली की छुट्टी में मैं आपसे मिलने ज़रूर जाऊँगा।
आपका प्यारा नाती/नतिनी
कखग
No comments:
Post a Comment
If you have any doubt let me know.