फैलती चप्पलेंQ/A

   

फैलती चप्पलेंQ/A
कहानी में से 

1, दादी माँ ने सुप्पंदी को क्या लाने के लिए कहा? 
उत्तर-- दादी माँ ने सुप्पदी को एक जोड़ी प्लास्टिक 
की नई चप्पलें लाने को कहा। 


2.दादी माँ ने चप्पलों को बदलवाने के लिए क्यों कहा? 
उत्तर- चप्पलें दादी माँ के नाप से छोटी थीं, इसलिए 
दादी माँ ने उन्हें बदलवाने के लिए कहा। 


3. सुप्पंदी के मन में ऐसा विचार क्यों आया कि छोटी चप्पलों को गरम करने पर
वे बड़ी हो जाएँगी?
 सुप्पंदी को रेल की पटरी ठीक करने वाले आदमी से मालूम हो गया  था कि
गरम करने से चीजें फैलकर बड़ी हो जाती हैं। इसलिए उसके मन में
ऐसा विचार आया कि दादी की चप्पलें भी गरम करने पर बड़ी हो जाएँगी।

मित्रता भाषा अभ्यास

      मित्रता  भाषा अभ्यास 1.शब्दार्थ सतर्क- सावधान प्रसन्न- खुशी  भूमी -ज़मीन  मित्रता- दोस्ती  सुगंध- खुशबू धूर्तता- चालाकी चेतावनी - सावध...