पाठ 3 अनोखा ढंग-भाषा अभ्यास

    पाठ 3 अनोखा ढंग -भाषा अभ्यास

1.जोड़े वाले शब्द (युग्म शब्द)
सुबह-सुबह, बजते-बजते, लिखते-लिखते,देखती-देखती
2.संज्ञा शब्द-नोआखली,गाँधी जी,जंगल,पत्थर,
नारियल
4. चंद्रबिंदु वाले शब्द-साँप,पाँव,गाँव,बाँस,चाँद,काँटा
5.शब्द सीढ़ी –
कलम कलश बरिश बादल पैदल
अनार मटर मकान बटन बकरी सुपारी
6.वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए।
जो पढ़ाने का काम करे- अध्यापक
जो मरीज़ों का इलाज करे – डॉक्टर
जो सोने-चाँदी के गहने बनाए – सुनार
जो कपड़ा बुने – जुलाहा
जो लकड़ी का काम करे - बढ़ई
7.मुहावरों से वाक्य बनाइए -

  • ज़मीन पर पैर न पड़ना - परीक्षा में अच्छे अंक आने पर मेरे पैर ज़मीन पर नहीं पड़ रहे हैं।
  • घी के दीए जलाना - बेटे के आने की खुशी में माँ ने घी के दीए जलाए।
  • बाँछे खिलना - अलमारी मे गहने देखकर चोर की बाँछे खिल गई।
  • गद्गद होना - बहुत दिनों के बाद दोस्त को देखकर मैं गद्गद् हो गया।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.

मित्रता - अनुच्छेद pt1

  मित्रता अनमोल धन है। इसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। सच्चा मित्र सुख और दुख में समान भाव से मित्रता निभाता है। जो केवल सुख में स...