तीन दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

  


http://bit.ly/2OxXsd2  

   तीन दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल
चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर।
दिनांक  21 दिसम्बर  2021

विषय-तीन दिन के अवकाश के लिए पत्र

महोदय

कल विद्यालय से घर लौटते समय मुझे अचानक बुखार आ गया । डॉक्टर को दिखाने पर
 उन्होंने आराम करने को कहा है। इसलिए मैं दिनांक 21.12.21 से  23.12.21 विद्यालय नहीं आ 
सकूँगा।मुझे तीन दिन का अवकाश प्रदान करने  की कृपा करें।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
मनोज कुमार
कक्षा  चौथी 


No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.

हमारे बापू (अनुच्छेद )

   हमारे बापू (अनुच्छेद ) महात्मा गाँधी को हम सब 'बापू' के नाम से पुकारते हैं। वह हमारे राष्ट्रपिता हैं। उनका पूरा नाम मोहनदास करमचं...