तीन दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को पत्र

  


http://bit.ly/2OxXsd2  

   तीन दिन के अवकाश के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र

सेवा में

प्रधानाचार्य महोदय
डीएवी पब्लिक स्कूल
चंद्रशेखरपुर,भुवनेश्वर।
दिनांक  21 दिसम्बर  2021

विषय-तीन दिन के अवकाश के लिए पत्र

महोदय

कल विद्यालय से घर लौटते समय मुझे अचानक बुखार आ गया । डॉक्टर को दिखाने पर
 उन्होंने आराम करने को कहा है। इसलिए मैं दिनांक 21.12.21 से  23.12.21 विद्यालय नहीं आ 
सकूँगा।मुझे तीन दिन का अवकाश प्रदान करने  की कृपा करें।

धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी शिष्य
मनोज कुमार
कक्षा  चौथी 


No comments:

Post a Comment

If you have any doubt let me know.

मेरा विद्यालय

  मेरा विद्यालय मेरे विद्यालय का नाम डीएवी पब्लिक स्कूल है। यह भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर में स्थित है। यह  शहर के मध्य में स्थित है। यह एक त...